गला कटने से बच निकले युवक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।
बीकापुर_अयोध्या ।
ससुराल में गला कटने से इलाज के दौरान मौत को दाद देकर बच निकले युवक भानु प्रताप वर्मा उर्फ रवि की पत्नी से मिलने की आखिरी तमन्ना अधूरी रह गयी। तारुन थाना क्षेत्र में मामा के घर रह रहे युवक का शव शनिवार देर शाम घर के भीतर दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। चर्चा है कि युवक ने आखिरकार पत्नी वियोग में शनिवार की देर सायं मौत को गले लगा फांसी के फंदे से झूल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। बताया गया कि घटना के समय परिजन गन्ना का बोझ बांधने को पुवाल का मुर्रा घर के बाहर बना रहे थे। तभी उसने मौका देख कमरे में दुपट्टे के सहारे छत के पंखे से फंदा लगा झूल गया। ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ में नई जिंदगी पाकर कुछ दिन पूर्व घर वापस आया था। और मायके में रह रही पत्नी से मिलने के लिए परेशान था। थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। छानबीन की जा रही है।