हाईस्कूल की छात्रा लापता, रिपोर्ट दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक कक्षा 10 की छात्रा विद्यालय जाते वक्त लापता हो गई। छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विनोद निवासी सोनखरी के खिलाफ अगवा करने का मामला दर्ज किया है।
पीड़ित पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्री तारुन थाना क्षेत्र के कनकपुर झगरौली में स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी और उसकी परीक्षा भी हो चुकी थी। रिपोर्ट के अनुसार 25 मार्च को सुबह करीब 10 बजे उनकी पुत्री घर से विद्यालय जाने के लिए निकली, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आई। शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।