हाईस्कूल की छात्रा लापता, अपहरण का केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या ।
बीकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजार गई हाईस्कूल की छात्रा लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर एक सप्ताह बाद रविवार को किशोरी के भाई ने गांव के ही निवासी एक युवक के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया है।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 15 वर्षीय किशोरी बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में संचालित एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है।
छात्रा के भाई का आरोप है कि सात जुलाई को उसकी बहन खजुरहट गई थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद किशोरी के भाई ने गांव के ही युवक प्रदीप उर्फ राजू पर अपहरण का आरोप लगाया है।
हैदरगंज थाना प्रभारी मो. अरशद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश कराई जा रही है।