2557818 road accident - हाईवे पर हादसे में कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल।

हाईवे पर हादसे में कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल।

बीकापुर - अयोध्या

हाईवे पर हादसे में कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल।

Two devotees from Karnataka died 12 injured in an accident on Ayodhya Prayagraj Highway - हाईवे पर हादसे में कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में कर्नाटक के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आ रही एक टेंपो ट्रैवलर प्रयागराज हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परोमा के पास हुआ। दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक प्रांत के जिला गुलबर्गा स्थित नगर कोतवाली के ओम नगर मोहल्ला निवासी श्रद्धालुओं का एक समूह तीर्थाटन के लिए निकला था और शुक्रवार की रात एक टेंपो ट्रैवलर से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आ रहा था। मध्य रात्रि के बाद टेंपो ट्रैवलर प्रयागराज हाईवे पर जैसे ही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित परोमा के निकट पहुंची की ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर का दायां हिस्सा किसी ट्रक से रगड़ खाने के चलते बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस में एंबुलेंस की मदद से 14 घायलों को अस्पताल भिजवाया।

जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा.आशीष पाठक ने श्रद्धालु शिवपूजन 56 वर्ष (पुत्र) स्वर्गीय सगप्पा और तनजप्पा 45 वर्ष (पत्नी) अज्ञात को मृत घोषित कर दिया। जबकि 9 घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए भर्ती किया है। वही तीन श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *