हाईवे पर मिला विवाहिता का शव मिला शव, हत्या का आरोप , लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकेला रोड पर मिला शव।
पटरंगा अयोध्या :- थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को अशरफपुर गंगरेला गांव के पास एक महिला का शव मिला।
उसकी शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे | मामले में परिवारजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। महिला के शव की पहचान गुड़िया देवी पत्नी देसीराज रावत निवासी रमई का इंद्रा मंजरे रानीमऊ थाना पटरंगा के रूप में हुई। महिला के कि पति ने बताया कि रविवार रात ने काफी ज्यादा नशा कर लिया था। रात करीब 3:00 बजे होश आया तो उसने देखा कि मेरी पत्नी घर में नहीं थी |इधर-उधर खोजना शुरू किया तो लगभग 4:30 बजे हाईवे के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। बताया मेरी पत्नी आत्महत्या नहीं कर सकती। हम दोनों अभी रविवार शाम को ससुराल से घर आए थे और रात में ही या घटना हो गई पटरंगा थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया मायके वालों ने संदेह की स्थिति में मौत होने की बात कही है और तहरीर भी दी है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने पर मौत के कारण स्पष्ट होंगे घटना या दुर्घटना इसकी जांच शुरू कर दी गई है|