हाईवे के जानलेवा अवैध कट नहीं हो पा रहे बंद, आयेदिन जा रही निर्दोष जानें, फिर भी जिम्मेदारों का नही जा रहा ध्यान

अयोध्या आस-पास

PicsArt 05 25 10.10.56 - हाईवे के जानलेवा अवैध कट नहीं हो पा रहे बंद, आयेदिन जा रही निर्दोष जानें, फिर भी जिम्मेदारों का नही जा रहा ध्यान

रिपोर्ट - सतीश कुमार यादव (अयोध्या)

  • अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबसे राजमार्ग चालू हुआ है तभी से सभी चार पहिया आदि वाहनो से पूरा टोल टैक्स सख्ती से वसूला जा रहा है। लेकिन इस मार्ग पर जिन सुविधाओं के नाम पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है वह नहीं मिल पा रही हैं। हाईवे पर बने अवैध कटों को अब तक बंद नहीं कराया जा सका है।
  • इसके चलते आये दिन अवैध कटों पर हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इनको कब बंद किया जायेगा इस बारे में हाईवे के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
  • रौज़ागांव मोड़ के पास अवैध कट पर हुआ था बड़ा हादसा
  • अभी कुछ माह पहले ही लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौज़ागांव ओवर ब्रिज के पास टांडा खुलासा मोड़ पर बने अवैध कट पर बड़ी दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा के कड़े रुख के बाद इस कट को बंद कराया गया है।
  • करीब एक माह पहले लोहियापुल के पास बने अवैध कट को पार कर रहे एक बाइक सवार अध्यापक को पीछे से दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें एक अध्यापक की मौत हो गई एक युवक व युवती बुरी तरह घायल हो गए।उसके अलावा तहसील क्षेत्र के लोहियापुल से लेकर रामसनेही घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक दर्जन से अधिक अवैध कट आज भी बने हुए हैं।
  • गनौली गांव के पास बना बड़ा अवैध कट
  • गनौली गांव के पास बने अवैध कट के बारे में लोगो ने बताया कि जब से राष्ट्रीय राजमार्ग बना है तब से यह कट इसी तरह है जिसमें अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है और कई लोग घायल भी हो चुके हैं लेकिन सम्बंधित विभाग इस कट की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
  • लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इन अवैध कटों पर होने वाले हादसों में कोई कमी नहीं आई है।
  • दर्जनों हादसो के बाद भी हाइवे प्रशासन नही दे रहा ध्यान
  • दर्जनों हादशों के बाद इस ओर हाईवे प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इन अवैध कटों से निकलने के चक्कर में जनवरी 2019 से लेकर अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कुछ लोग जिन्दगी और मौत से अभी भी अस्पतालों में जुझ रहे हैं।
  • इसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इन अवैध कटों पर हाईवे प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और न तहसील प्रशासन और न ही जिले के आला अधिकारी ही इन अवैध कटों पर हो रही दुर्घटनाओं पर कोई संज्ञान ले रहे हैं।बल्कि इन अवैध कटों पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं को उक्त अधिकारी नजर अंदाज कर अवैध कटों को बंद कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।
  • उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि अवैध कट बन्द कराने के लिए जल्द ही सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *