हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में शाहगंज उपकेंद्र के लिए जाने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हैरिंग्टनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रेवतीगंज के पास ग्राम आदिलपुर पूरे विश्राम अहिर निवासी राम केतार यादव उम्र (48) वर्ष (पुत्र) राम प्रताप खेत की मेड़ पर स्थित एक चिलबिल के पेड़ की टहनी काट छांट रहे थे। उस पेड़ के ऊपर से कुमारगंज से शाहगंज फीडर के लिए 33 हजार केबीए विद्युत लाइन का तार गया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय गेहूं की बुआई चल रही है। मंगलवार को दोपहर विश्राम अहिर पुरवा के दक्षिण पश्चिम खेत में पेड़ की छाया थी। इसलिए किसान पेड़ पर चढ़कर पेड़ की छंटाई कर रहा था। तभी पेड़ की टहनी ऊपर जा रहे हाईटेंशन तार से छू गई और देखते ही देखते बिजली के करंट से पेड़ पर ही किसान धूं-धूं कर जलने लगा और उसी पेड़ पर उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के दो बेटे और पत्नी है। वहीं हाईटेंशन लाइन से किसान की मौत की जानकारी लोगों को जैसे जैसे मिलती गई। मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।