06 12 2022 high alert in ayodhya 23246555 - हाइअलर्ट पर रामनगरी अयोध्‍या,आज ध्वस्त हुआ था रामजन्मभूमि विवादित ढांचा, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍नी

हाइअलर्ट पर रामनगरी अयोध्‍या,आज ध्वस्त हुआ था रामजन्मभूमि विवादित ढांचा, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍नी

अयोध्या आस-पास

हाइ अलर्ट पर रामनगरी अयोध्या,आज ध्वस्त हुआ था रामजन्मभूमि विवादित ढांचा, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

06 12 2022 high alert in ayodhya 23246555 - हाइअलर्ट पर रामनगरी अयोध्‍या,आज ध्वस्त हुआ था रामजन्मभूमि विवादित ढांचा, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍नी

अयोध्‍या|
छह दिसंबर को लेकर रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था हाई एलर्ट मोड पर कर दी गई है। छह दिसंबर वर्ष 1992 को रामजन्मभूमि पर स्थित विवादित ढांचा ध्वस्त हुआ था। रामजन्मभूमि के पक्ष में सुप्रीम फैसला आने के बाद वर्तमान में उक्त स्थान पर भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। ऐसे में छह दिसंबर को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हैं।
एसएसपी मुनिराज जी ने जिले के सभी थानों को एलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। रामनगरी में पांच दिसंबर की रात से अतिरिक्त निगरानी बरती जा रही है। होटल, ढाबे, गेस्ट हाउस एवं धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग की जा रही है। शहर में प्रवेश के स्थलों पर सुबह से ही वाहन चेकिंग जारी है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने भ्रमण कर निगरानी का जायजा लिया। सआदतगंज में कैंट पुलिस एवं नयाघाट पर अयोध्या पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट बनाया है। अशांति फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई।
सीओ अयोध्या एसपी गौतम के नेतृत्व में छह दिसंबर की पूर्व संध्या पर पैदल गश्त की गई। राममंदिर जाने वाले मार्ग सहित अन्य संवेदनशील स्थलों के आसपास पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सीओ अयोध्या ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर अतिरिक्त निगरानी की जा रही है। किसी गैर परंपरागत आयोजन की अनुमति नहीं है। अशांति फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *