%E0%A4%AB%E0%A4%97 - हवा के झोंके से गिरी बॉउंड्रीवाल को लेकर फंसे प्रधानाध्यापक, तलब की गई रिपोर्ट।

हवा के झोंके से गिरी बॉउंड्रीवाल को लेकर फंसे प्रधानाध्यापक, तलब की गई रिपोर्ट।

मिल्कीपुर-अयोध्या
हवा के झोंके से गिरी बॉउंड्रीवाल को लेकर फंसे प्रधानाध्यापक, तलब की गई रिपोर्ट।
फग - हवा के झोंके से गिरी बॉउंड्रीवाल को लेकर फंसे प्रधानाध्यापक, तलब की गई रिपोर्ट।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र में शनिवार को हवा के मामूली झोंके से गिरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमपुर की चाहरदीवारी के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट तलब की है। दस वर्ष पहले शिक्षा निधि से बनी चाहरदीवारी के निर्माण को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यह तो गनीमत थी कि शनिवार दोपहर उस समय कक्षाएं चल रहीं थीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है पूर्व माध्यमिक विद्यालय में यह चाहरदीवारी दस साल पहले बनवाई गई थी। इसकी लंबाई करीब सौ फिट बताई जाती है। दीवार की चपेट में आकर गांव के एक बुजुर्ग घायल हो गए थे। बताया गया कि शनिवार को स्कूल मे कक्षाएँ चल रही थीं। तभी तेज हवा का झोंका आया और लगभग 100 फिट लम्बी विद्यालय की चहारदीवारी भरभरा कर गिर गई।
प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने बताया कि घायल ग्रामीण ईश्वर चंद्र शुक्ल (60) वर्ष  बगल के शुक्ल का पुरवा निवासी है। घटना के समय वह बाउंड्री वाल के किनारे खड़े थे। विद्यालय के शिक्षकों ने मलबा हटाकर के वृद्ध को बाहर निकाला। इसे लेकर प्रधानाध्यापक ने बताया कि दीवाल गिरने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर काफी नीचा है। वहां जलभराव भी हो जाता है। बाउंड्री वॉल का निर्माण लगभग 10 वर्ष पहले कराया गया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चहारदीवारी गिरने की सूचना पर वहां के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र यादव से रिपोर्ट तलब की गई है। बाउंड्री वॉल का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था। इसका पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *