BJP Lok Sabha election office inaugurated in Jalalpur and Tanda with havan and puja - हवन-पूजन अर्चन के साथ जलालपुर व टांडा में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

हवन-पूजन अर्चन के साथ जलालपुर व टांडा में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश
हवन-पूजन अर्चन के साथ जलालपुर व टांडा में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

BJP Lok Sabha election office inaugurated in Jalalpur and Tanda with havan and puja - हवन-पूजन अर्चन के साथ जलालपुर व टांडा में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

अम्बेडकर नगर।

अम्बेडकर नगर जिले में जलालपुर विधानसभा का चुनाव कार्यालय मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह (टिल्लू सिंह) , लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी के संयोजन में सांसद व प्रत्याशी रितेश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। विधानसभा संयोजक अनंत राम मिश्र के संयोजन व प्रभारी राजेश सिंह बबलू के संचालन में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी द्वारा अंत्योदय का जो संकल्प लिया गया है उसे हम सभी गरीब, किसान,नौजवान और मातृशक्ति लगकर पूरा करेंगे क्योंकि भाजपा इन्हीं चार जातियों में विकास का पैमाना मानती है।

लोकसभा प्रत्याशी सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि लोक जन कल्याणकारी का जो कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है चाहे वह किसान सम्मान निधि हो,निशुल्क राशन हो, उज्जवला गैस हो, आवास हो, शौचालय हो, ऐसे बहुत से योजनाएं हम सभी आमजन को मिली हैं जिसकी बदौलत आप सभी के सहयोग से भाजपा इस बार अंबेडकर नगर में कमल खिलाने रही है, उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी से जो प्यार दुलार मुझे मिल रहा है निश्चित ही यही वोट के रूप में भी बदलेगा। जनसंपर्क में मैं जहां भी जा रहा हूं जन समूह का अपार स्नेह योगी और मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है।

लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने उपस्थित विधानसभा संचालन समिति के सदस्यों का उनके दायित्व सह प्रत्याशी से परिचय कराया और चुनाव में अब केंद्रीय कार्यालय ना जाकर आप सभी क्षेत्रवासियों को इसी कार्यालय से संपूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था की गई है।

लोकसभा मीडिया प्रबंधन का कार्य देख रहे विवेक पांडेय ने बताया कि शनिवार को जलालपुर,टांडा विधानसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,साधु ,पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा, जिला मंत्री पंकज वर्मा संजीव सिंह,शिवपूजन वर्मा,मंडलों के सभी अध्यक्ष उपस्थित रहे।

टांडा विधानसभा लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद पद के प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने फीता काटकर किया । इसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में रितेश पाण्डेय ने मोदी की गारंटी तथा केन्द्र सरकार की योजनाओ का जमकर बखान किया।

कार्यक्रम में अंबेडकर नगर लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,टांडा विधानसभा संयोजक रमेश गुप्ता टांडा विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, पूर्व विधायक टांडा संजू देवी, पूर्व विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी,आदित्याय शुक्ल, विजय विश्वकर्मा ,शिवपूजनवर्मा,शंकर गुप्ता,टांडा नगर मंडल अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, आदि अन्य  पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *