हल्ले द्वारिकापुर की घटना पर पीड़ितों से न मिलने पर लग रहे आरोपों के बीच समाजसेवी राजन पान्डेय ने आलोचकों को दिया करारा जवाब 👉 पीड़ित परिवार को वस्त्र आदि जरूरी समान तथा प्रत्येक परिवारों को 5 _5 हजार रूपए की आर्थिक मदद
हल्ले द्वारिकापुर की घटना पर पीड़ितों से न मिलने पर लग रहे आरोपों के बीच समाजसेवी राजन पान्डेय ने आलोचकों को दिया करारा जवाब 👉 पीड़ित परिवार को वस्त्र आदि जरूरी समान तथा प्रत्येक परिवारों को 5 _5 हजार रूपए की आर्थिक मदद
हल्ले द्वारिकापुर की घटना पर पीड़ितों से न मिलने पर लर घटना पर हो रही राजनीति से व्यथित समाजसेवी राजन पांडेय का छलका दर्द कहा की अपराधी की कोई जाति नहीं होती । घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, दोषी किसी भी जाति का हो कठोर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए। ▪समाजसेवी राजन पांडेय ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को अपने पुत्र अंकित पांडेय को भेज कर आगजनी से पीड़ित परिवार को वस्त्र आदि जरूरी समान तथा परिवारों को 5 _5 हजार रूपए की आर्थिक मदद पहुंचाया है तथा पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है कि किसी भी जरूरत के लिए उन्हें तुरंत सूचना दें जिससे वह उनकी और भी मदद कर सकें । ▪समाजसेवी राजन पांडेय ने कहा कि घटना के दूसरे दिन ही वह पीड़ित परिवार से मिल कर स्थिति का जायजा ले चुके है । किन्तु स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के कहने से ही उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ अपनी कोई फोटो वायरल नहीं किया था । जिससे कुछ लोगों को यह भ्रम हो गया है कि वे अभी तक हल्ले द्वारिकापुर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाए हैं । समाजसेवी श्री पांडेय ने कहा कि उनको जहां भी किसी की मदद करने की सूचना मिलती है वह खुद या अपने पुत्र को भेजकर मदद अवश्य करते हैं और करते रहेंगे जिसको राजनीतिक रोटियां सीखनी है वह सिर्फ राजनीतिक चश्मे से ही समाज सेवा को भी देखते हैं । किंतु मेरे लिए समाज सेवा पहले है राजनीति बाद में।