हर-हर भोले , बम-बम भोले , जय श्रीराम से गूंज रहा अयोध्या धाम

अयोध्या आस-पास

हर-हर भोले , बम-बम भोले , जय श्रीराम से गूंज रहा अयोध्या धाम।

images 32 - हर-हर भोले , बम-बम भोले , जय श्रीराम से गूंज रहा अयोध्या धाम

अयोध्या।

श्री रामनगरी अयोध्या में इस समय शिवभक्ति का चरम पारिभाषित हो रहा है। पूरी रामनगरी केसरिया रंग में नजर आ रही है। अयोध्या धाम हर-हर भोले , बम-बम भोले, जय जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रहा है। त्रयोदशी पर शनिवार को लाखों की भीड़ आने की संभावना से प्रशासन अलर्ट है। इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों से करीब  लाखों। कांवड़िये मोटर साइकिल से पहुंचे। भक्तों ने सबसे पहले पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई। उसके बाद भक्तों का रेला मंदिरों में दर्शन के लिए निकल पड़ा। कांवड़ियों के वाहनों को नयाघाट, राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह, रामकथा पार्क के सामने पार्किंग कराया जा रहा है। आवागमन का क्रम देर रात तक जारी रहा। शाम होते-होते कांवडि़यों की भीड़ से रामनगरी पूरी तरह से पट गयी। विभिन्न स्वरूपों में आ रहे शिवभक्त आकर्षण का केंद्र रहे। छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी शिवपूजन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।

 प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। एसएसपी राजकरन नैयर ने शुक्रवार को मेलाक्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *