हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी ने भंडारे का आयोजन कर किया प्रसाद वितरण

रुदौली - अयोध्या
IMG 20190930 WA0004 - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी ने भंडारे का आयोजन कर किया प्रसाद वितरण✍नितेश सिंह, रुदौली/अयोध्या
  • आदि शक्ति मां भगवती के प्रति आस्था रखने वाले भक्तों का इंतजार खत्म हुआ। शारदीय नवरात्र शुरू श्रद्धालुओं की चहल-पहल मां शेरावाली के मंदिरों व पूजा पंडालों में माता के गूंजते गीत,कही प्रभात फेरी तो कही आरती। यह दृश्य है नवरात्रि के प्रथम दिन माँ दुर्गा के मंदिरों का। गोमती नदी के तट पर विराज मां कामाख्या भवानी दरबार मे सुबह घन्टा घड़ियालों की ध्वनि के बीच आरती सम्पन्न हुई।FB IMG 1569813386700 - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी ने भंडारे का आयोजन कर किया प्रसाद वितरण
  • तत्पश्चात विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद कुमार सिंह ने कामख्या धाम में भव्य भंडारे का प्रसाद वितरित कर शुभारम्भ किया।
  • बता दें कि श्री सिंह द्वारा कामाख्या धाम मन्दिर परिसर में वर्ष में पड़ने वाले दोनो नवरात्रो में भंडारा आयोजित किया जाता है। जो पूरे नवरात्रि अनवरत चलता रहता है और लाखो श्रद्धालु बड़े ही प्रेम से प्रसाद ग्रहण करते है।FB IMG 1569813376780 1 - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी ने भंडारे का आयोजन कर किया प्रसाद वितरण
  • इस अवसर पर नान्ह महाराज, मास्टर धर्मेन्द्र सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, रविन्द्र सिंह, अनुराग सिंह, सालिक राम यादव, पप्पू यादव, मास्टर सत्यपाल सिंह, अनुराग सिंह, अमरेंद्र कुमार सरोज, विकास वीर यादव अमित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *