रूदौली तहसील अन्तर्गत गोगावां चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद भगत सिंह जन्मोत्सव भव्य रूप में मनाया गया,इस वर्ष भी 28 सितम्बर “शहीद भगत सिंह” जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को श्री राम चरित मानस”अखण्ड रामायण”का आयोजन किया गया!
जिसमे जनपद के समाजसेवी राजन पांडेय के बड़े बेटे अंकित पांडेय जी उपस्थित रहे व कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की! और अगले दिन रामायण समापन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया!जिसमें भंडारे का शुभारंभ रूदौली क्षेत्र के ससम्मानित शिक्षक रजनीश मिश्रा जी ने किया! और अपने विचारों को ब्यक्त करते हुए कहा कि हमे भगत सिंह के विचारों पर चलते हुए जीवन ब्यतीत करना चाहिए उन्होंने कहा था जिंदगी अपने दम पर जीना चाहिए! इस मौके पर भगत सिंह के प्रबंधक सुनील कुमार तिवारी “शास्त्री” जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह ने कहा है कि किसी मनुष्य को कुचला सकता है लेकिन उसके विचारों को नहीं, जीवन अपने दम पर जिया जाता है,जिसकी छाप आजादी की लड़ाई में देखने को मिली लेकिन उनका सहयोग हमे नहीं भूलना चाहिए,।हमें ऐसे परमवीर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा और विचारों का अनावरण करते हैं!
विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार तिवारी “शाश्त्री” जी द्वारा श्री रामचरितमानस अखण्ड़ रामायण का पाठ और साथ ही भण्डारे का आयोजन किया! जिसमे क्षेत्र के समस्त सम्मानित जनता व विद्यालय के बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया!
इस मौके पर समाजसेवी राजन पांडेय के बड़े बेटे अंकित पांडेय,व रूदौली के शिक्षक रजनीश मिश्रा जी,मानवाधिकार मीडिया उप सम्पादक,श्री विकास वीर यादव जी,पत्रकार आलोक कुमार पत्रकार सतीश कुमार यादव,पत्रकार शिवपाल सिंह यादव,पत्रकार मो.रईस,अखिलेश पांडेय, नितिन पांडेय, अमरेन्द्र कुमार (पिंटू)SDM कोर्ट रूदौली,लवकुश,अजय यादव,शुशील तिवारी, विद्यालय के समस्त स्टाप में बरिष्ठ अध्यापक प्रेमचन्द ओझा जी ,अनिल पांडेय, अभिषेक पांडेय,अंकित पांडेय, रेनू,मानशी,सहिमा,नयन तारा,पूजा यादव आदि लोग उपस्थित रहें!
विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर शिखर तक पहुचाने का संकल्प लिया!!