हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नागपंचमी का पावन पर्व।
अयोध्या।
अयोध्या हिंदुओं का प्रमुख पर्व नागपंचमी सोमवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने तरह-तरह के पकवान बनाए तो शिव मंदिर में नाग देवता की पूजा-अर्चना भी की। परंपरा के अनुसार दोपहर बाद गुड़िया पीटी गई। इस मौके पर जगह-जगह कुश्ती व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
नागपंचमी पर खासी धूम रही। दोपहर बाद जिले के कुछ प्रमुख बाजारों में मेला लगा। मेले के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रो के ग्रामीण मौजूद रहे। वहां बच्चों ने गुड़िया पीटी। इसके अलावा गांव में किनारे स्थित बागों में बालिकाओं ने गुड़िया फेंकी तो बालकों ने उसे पीटा। इक्का-दुक्का जगह गांव के सार्वजनिक स्थलों पर झूले पर बैठने के लिए महिलाएं खासी उत्साहित रहीं। लोगों ने घरों में बने पकवान का लुत्फ भी उठाया। गुझिया खाने-खिलाने का दौर भी चला।