FB IMG 1696175480239 - हर्षोल्लास के साथ निकला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी।

हर्षोल्लास के साथ निकला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी।

बीकापुर - अयोध्या
हर्षोल्लास के साथ निकला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी।

FB IMG 1696175480239 - हर्षोल्लास के साथ निकला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी हर्षोल्लास के माहौल के साथ धूमधाम से निकाला गया।

FB IMG 1696175480239 - हर्षोल्लास के साथ निकला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बीकापुर, खजुराहट, गंडई, कोछाबाजार, मौरावा, सोनखरी, दराबगंज, चौरे बाजार, काजी सराय सहित विभिन्न स्थानों पर जुलूस में आपसी भाईचारा और सौहार्द देखने को मिला। कई जगह पर तिरंगे झंडे के साथ जुलूस निकाला गया। वतन की सलामती तथा भाईचारे की दुआओं के साथ मौलवियों के साथ जुलूस में सियासत से जुड़े लोगों और जन प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। खजुराहट में जुलूस की अगुवाई करने वाले मदरसे के प्रबंधक मनने खा, मोहम्मद शकील, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद रफीक, प्रधान प्रतिनिधि पंकज सोनी, बलराम यादव तथा कोछा बाजार में जुलूस की अगवाई करने वाले मौलाना महताब आलम और फरीद अहमद, पूर्व प्रधान मोहम्मद मुस्लिम शेख ने मुल्क की सलामती व क्षेत्र के भाईचारे की दुआएं की। इस दौरान बड़ी तादात में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर महिलाएं व बच्चों ने शिरकत की।

बीकापुर कस्बा एवं दराबगंज में मौलाना नसरुद्दीन शाह कादरी का प्रसिद्ध जुलूस भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अहमद रजा तथा नसरुद्दीन कादरी ने बताया कि मोहम्मद साहब ने इंसानियत तथा मोहब्बत का पैगाम देकर एक जुटता का संदेश दिया था। जश्न के माहौल में सभी भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। इस मौके पर सभासद राजन पांडे, विनय पांडे, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस भी जगह-जगह जुलूस के दौरान तैनात रही। जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *