हर्रेया से बीजेपी विधायक अजय सिंह की सराहनीय पहल विधायक ने शहीदों को समर्पित की पूरे एक साल की तनख्वाह  

अयोध्या आस-पास

PicsArt 02 18 11.28.36 - हर्रेया से बीजेपी विधायक अजय सिंह की सराहनीय पहल विधायक ने शहीदों को समर्पित की पूरे एक साल की तनख्वाह  

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

पुलवामा कांड के शहीदों की मदद के लिए बढ़े हजारों हाथों में बस्ती का भी एक हाथ मजबूती से शामिल हो गया है। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने अपनी एक साल की पूरी तनख्वाह शहीदों के परिवारीजनों को समर्पित कर दिया है। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में विधायक अजय सिंह ने कहा है कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद 40 जवानों को लेकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है। जनप्रतिनिधि के पहले एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरे भी हृदय में दुख और आक्रोश भरा पड़ा है। ऐसे में मैं अपनी एक साल की तनख्वाह शहीदों के परिवारीजनों को दे रहा हूं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह इस बाबत विधिक एवं समुचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित करें। ताकि जल्द से जल्द रकम शहीदों के परिवारीजनों को प्राप्त हो सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *