हनुमानगढ़ी परिसर में मिली 55 साल के व्यक्ति की लाश।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी के हनुमानगढ़ी परिसर में एक बंद कमरे में 55 साल के व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों से पूछताछ कर घटना के साक्ष्य जुटाए। मरने वाले व्यक्ति की पहचान अरुण श्रीवास्तव के रुप में हुई है। वह गोरखपुर का रहने वाला है। वह यहां कमरा लेकर और भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहा था। सुबह में जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो आस पास के लोगों को शक हुआ। तो लोगो ने फौरन पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस पहुंची। कमरा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में उसकी लाश पड़ी हुई थी।
कोतवाली श्रीरामजन्मभूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि अरुण श्रीवास्तव 5 महीने से इमली बगिया में हनुमानगढ़ी महंत लक्ष्मण दास के मकान में किराए पर रहता था। वह रात में खाना खाने के बाद सो गया था। दोपहर में 12 बजे तक जब उसका कमरा नहीं खुला, तो राम सुभगदास ने फोन कर 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब कमरा खोला तो उसकी लाश बेड पर पड़ी थी। उसके सिर के पास फैन चल रहा था।
पुलिस के अनुसार वह गांजा पीने और नशा करने का आदी था। उसके फोन से परिजन को सूचना दे दी गई। उसके बाद शव का पंचनामा कराकर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। अरुण श्रीवास्तव की मौत कैसे हुई। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसका पता लगा रही है।