हनुमानगढ़ी के तीन साधुओं के खिलाफ रिपोर्ट।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी के रामपथ स्थित एक दुकान को लेकर हुए विवाद में हनुमानगढ़ी के तीन साधुओं के खिलाफ चोरी, मारपीट, धमकी आदि की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पीड़ित अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रायगंज निवासी विवेक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने हनुमानगढ़ी के हरिद्वारी पट्टी से रामपथ पर अपनी पत्नी प्रीती के नाम एक दुकान ली है। वह गुरुवार सुबह दुकान पर गए, तो देखा कि ऊपरी हिस्से में रहने वाले हरिद्वारी पट्टी के साधुओं रामदास चेला स्व. भगवान दास, धनजय दास व टीका दास ने दुकान के सामने पक्की दीवार खड़ी कर दी है। भीतर की दीवार तोड़ दुकान में रखा सामान चोरी कर लिया। मुझको मौके पर देख तीनों साधु गाली-गलौच करते हुए हमलावर हो गए और मारापीटा तथा दुबारा दुकान की ओर आने पर परिवार से हाथ धो देने की धमकी दी।
श्री रामजन्मभूमि के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले में तीन साधुओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात कराई जा रही है।