हनुमंत लला को चढ़ने लगा देसी घी के लड्डुओं का चढ़ावा।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमंत लला को अब देसी घी से निर्मित लड्डू प्रसाद का चढ़ावा चढ़ने लगा है। दुकानदार ने पूर्व घोषित निर्णय के तहत बसंत पंचमी के दूसरे दिन गुरुवार से देसी घी से बने लड्डू प्रसाद की बिक्री शुरू कर दी है। अयोध्या धाम दौरे पर बीते दिनों आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी दर्शन के दौरान इसके लिए मंदिर प्रशासन और दुकानदारों को प्रेरित किया था।
श्रीहनुमानगढ़ी पर देसी घी से बने शुद्ध लड्डू प्रसाद की बिक्री की निगरानी भी हनुमानगढ़ी मंदिर प्रशासन की ओर से प्रारम्भ कर दी गई है। पहले दिन गुरुवार को गद्दीनशीन के मुख्य शिष्य महेश दास दुकानदारों को दिए गए समयानुसार चेकिंग करने निकले। उन्होंने कई दुकानों पर जाकर लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया कि शुद्ध लड्डू प्रसाद ही चढ़ावे के लिए खरीदें। उन्होंने बताया कि जांच में शुद्धता पाई गई है।
जांच टीम के साथ मौजूद रहे महंत धनुषधारी दास ने बताया कि दुकानदारों को सिर्फ देशी घी से बने लड्डू को ही बेचने के लिए कहा गया है। एक दुकानदार को गलत पाया गया है। जिसके ऊपर 5000 का जुर्माना लगाया जायेगा। बताया कि अगर नहीं मानते है तो दुकान बंद करवा कर ताला लगा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रभु के प्रसाद में कोई मिलावट सहन नहीं की जाएगी।