images - हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनाई, चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास।

हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनाई, चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

 हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनाई, चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास।

images - हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनाई, चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास।
अयोध्या।

अयोध्या जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास और साढ़े 12 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। चार आरोपरियों पर गैर इरादतन हत्या की साजिश करने का दोषी पाया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय कुलदीप सिंह की अदालत ने यह सजा सुनाई है। दोषियों को हिरासत में लेकर मंडल कारागार भेजा गया है।

images - हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनाई, चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 31 जुलाई 2020 को सुबह गांव के रामप्रताप की लड़की की शादी में उधार दिए गए 10 हजार रुपए वापस मांगने गई गोसाईगंज थाने के गजनपुर जमुनीपुर गांव निवासी राम उजागीर की पत्नी ऊषा पर जानलेवा हमला हुआ था। बीच-बचाव करने आये पड़ोसी के लड़के विजय की भी पिटाई की गई थी। गंभीर घायल विजय को जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किये जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
प्रकरण में पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले को गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम कर आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया था। सुनवाई के बाद अदालत ने दोष सिद्ध पाते हुए सजा सुनाई, जबकि एक अन्य आरोपी  की विचरण के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *