FANSI LADY 1592159729 1592159729 - हत्या का आरोप फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव।

हत्या का आरोप फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव।

बीकापुर - अयोध्या

हत्या का आरोप फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव।

FANSI LADY 1592159729 1592159729 - हत्या का आरोप फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव।

बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर ग्राम निवासी 30 वर्षीय नवविवाहिता आलिया बानो पत्नी मोहम्मद इश्तियाक कि मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका का शव मंगलवार को घर के भीतर कमरे में दुपट्टे के सहारे छत वाले पंखे से लटका हुआ मिला।
सूचना पर पुलिस व कोतवाली के प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर देवापुर ग्राम पहुंचे | परिजनों से पूछताछ किया और पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया | ग्राम प्रधान बब्बन यादव ने बताया मृतिका की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसकी अभी कोई संतान नहीं है। लड़की का मायका  सुल्तानपुर जनपद बताया गया। मृतिका के मायके वालों के द्वारा ससुराल पक्ष पर पुत्री को उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया | कोतवाली में तहरीर दी । प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतका के मायके पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *