हत्या आरोपी को नहीं मिली जमानत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली के बहुचर्चित अर्जुन यादव हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी – भोला यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी। यह आदेश अपर जिला जज वंदना – सिंह की अदालत से बुधवार को हुआ। आरोपी भोला यादव को पुलिस ने विवेचना में क्लीन चिट दे दी थी और वादिनी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने विचारण के लिए तलब किया था। कोर्ट ने बुधवार को उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।