हत्यारोपी को आला कत्ल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार|
अयोध्या|
जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नंदीग्राम भरतकुंड में प्राचीन भरत जी के मंदिर के महंथ की पत्नी की हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके पूरा कलंदर थाने की पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ है। आरोप है कि मंदिर के महंत हनुमान दास के बुजुर्ग पत्नी यशोदा देवी की आरोपी पवन पाण्डेय पुत्र रामकरन पाण्डेय निवासी नन्दीग्राम भरत कुण्ड थाना पूराकलन्दर द्वारा 1 दिन पहले गुरुवार की सुबह अपने घर पर डंडा और गहदाला से ताबड़तोड़ प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी गई थी। पूरा कलंदर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि हत्यारोपी पवन पाण्डेय को घटना के दिन ही गुरुवार को नन्दीग्राम भरत कुण्ड से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना कारित करने मे प्रयोग की गयी आलाकत्ल डंडा और गहदाला बरामद किया गया।