हत्यारोपी कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

सुल्तानपुर: हत्यारोपी कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने किया हंगामा।

1672643256750 - हत्यारोपी कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सुल्तानपुर।

प्रापर्टी डीलर मुन्ना तिवारी हत्याकांड का आरोपी एक कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा काटा। मजिस्ट्रेट के निर्देशन में चिकित्सकों का पैनल मृतक कैदी का पोस्टमार्टम करेगा।

नगर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठी जरौली निवासी मो. सूफियान (30) पुत्र मो. सलीम आठ माह से प्रापर्टी डीलर मुन्ना तिवारी की हत्या के आरोप में जेल में निरूद्ध था। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बंदी के बीमारी को जिला प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बंदी की मौत की सूचना पाते ही परिवार के लोग पहुंचे। जिला अस्पताल के शवगृह के पास पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया। हालांकि, कोतवाली नगर पुलिस ने मामले को शांत कराया। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अब कैदी का पोस्टमार्टम चिकित्सकों का पैनल करेगा।

मृतक सूफियान के चचेरे भाई रिजवान का आरोप है कि उसके भाई की तबियत खराब थी। जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पहले से कोई सूचना नहीं दिया। रात में उसकी तबियत बिगड़ी तब भी कोई सूचना नहीं दिया गया। आज जब उसकी मौत हो गई तो सूचना दी गई है। फिलहाल कैदी की मौत संदेह के घेरे में है।

जेल अधीक्षक आचार्य उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कैदी को हार्ट अटैक लग रहा है। हालांकि, उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *