हज यात्रियों से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज।
रुदौली अयोध्या।
अयोध्या जिले के रूदौली क्षेत्र में हज वीजा के स्थान पर टूरिस्ट वीजा देकर हज यात्रियों के साथ रुदौली टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक की ओर से धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है। इस मामले में टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है।
बाबा बाजार के चंद्रामऊ रशीद पटी गांव निवासी आमिर खान ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके माता-पिता व चाचा-चाची को हज पर भेजने के लिए सरकारी कोटे में आवेदन किया, लेकिन स्वीकार नहीं हो सका। आमिर ने रुदौली टूर एंड ट्रैवल्स के प्रोपराइटर मुबस्सीर खान उर्फ गुड्डू से बात की। इस पर ट्रैवल्स के मालिक ने इन्हें प्राइवेट हज बीमा दिलाए जाने का वादा किया और प्रत्येक यात्री पर पांच लाख रुपये कुल 25 लाख में यात्रा टिकट, उच्च श्रेणी का ठहराव व भोजन के बारे में बताया। आरोप है कि पूरा भुगतान करने के बाद भी टूरिस्ट वीजा से हज यात्रियों को भेज दिया। सफर में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। वापस लौटने पर हज यात्रियों ने परिजनों से आपबीती बताई। इसके बाद आमिर ने प्रोपराइटर से जब बात की तो उल्टे उन्होंने आकर हिसाब करने को कहा और धमकी दी।
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।