हजारों श्रद्धालुओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने माँ कामाख्या धाम पर पहुंच कर भरा जल

रुदौली - अयोध्या

20191115 115229 - हजारों श्रद्धालुओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने माँ कामाख्या धाम पर पहुंच कर भरा जल✍मो० आलम शेेेख रुदौली, अयोध्या

  • विधानसभा रुदौली के ग्राम पूरे बल्दन पोस्ट बारी में हजारों की संख्या में निकली भव्य कलश यात्रा। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह व रुदौली ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह कलश के साथ निकली। कलश यात्रा भारी संख्या के साथ पहुँची गोमती तट पर विराजमान सुप्रसिद्ध माँ कामाख्या धाम।20191115 120427 - हजारों श्रद्धालुओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने माँ कामाख्या धाम पर पहुंच कर भरा जल
  • जहाँ पर श्रद्धालु पहुंचकर कलश में भरें जल श्री सिंह जी ने अपनी धर्मपत्नी वर्तमान ब्लाक प्रमुख रुदौली शिल्पी सिंह के साथ कामाख्या धाम पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। श्री सिंह जी के साथ भारी भरकम हुजूम तथा जनसैलाब उमड़ पड़ा दूरदराज से पधारे व्यास व संत महंतों ने मंत्रोच्चारण किया।FB IMG 1573737206606 - हजारों श्रद्धालुओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने माँ कामाख्या धाम पर पहुंच कर भरा जल
  • भाजपा नेता ने देवी कामाख्या के सात फेरे भी लगाएं तथा सभी क्षेत्र वासियों के अमन-चैन की कामना की। सभी श्रद्धालुओं ने कलश में जल के साथ वापसी की। कल शाम 4:00 बजे से शुरु हुई श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ। जो चित्रकूट धाम से रुदौली की धरती पर पधारी प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी अमृतानंदमई मानस समीक्षा जी ने लोकार्पण कर भव्य कथा की शुरुवात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *