IMG 20190304 WA0052 - सड़क दुर्घटना में बीडीओ की दर्दनाक मौत,खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी कार

सड़क दुर्घटना में बीडीओ की दर्दनाक मौत,खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी कार

अयोध्या आस-पास

 

सुरेन्द्र सिंह-नितेश सिंह

रूदौली अयोध्या
राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित मुजफ्फर पुर गांव के पास हाइवे पर खड़ी ट्रक में कार घुस जाने से अमानीगंज में तैनात खण्ड विकास अधिकारी की मौत हो गई । ▪जानकारी के अनुसार अमानीगंज में तैनात खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर से लखनऊ जा रहे थे।वह जैसे ही ग्राम मुजफ्फर पुर के पास पहुंचे जहां एक ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से कार घुस गई।जिसमें खण्ड विकास अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,उपनिरीक्षक अशोक पाठक ने घायल खण्ड विकास अधिकारी को एनएच की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भेजा ।जिनकी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। जिसमें अयोध्या जिले के अमानीगंज ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात जनार्दन त्रिपाठी पुत्र रमई त्रिपाठी स्वयं गाड़ी चला रहे थे वह जैसे ही ग्राम मुजफरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यादव होटल के पास पहुंचे तभी होटल पर पहले से ही खड़ी ट्रक में कार यूपी 32 सी टी 7100 की जोर दार टक्कर हो गई जिसमें खण्ड विकास अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एनएच की एम्बुलेंस से सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेजा जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही मौत हो गई।
▪भेलसर चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी में एक चेक 70 हज़ार रुपये का व एक चेक डेढ़ लाख रुपये का और लैपटॉप व एक मोबाइल था जिसे बाद में घटना स्थल नी आए मृतक के पुत्र अमित 26 वर्ष को सौंप दिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी पुत्र रमई निवासी जमालपुर थाना पोस्ट बंगल पट्टी जिला जौन पुर के निवासी थे ।
▪बीडीओ की मौत की सूचना पाकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य चिकित्साल अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक आनन्द सहित तमाम अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंच गये। जिला प्रशासन ने मृतक जनार्दन प्रसाद के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *