राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रुदौली कोतवाली अंतर्गत भेलसर चौराहे पर एक आल्टो कार गन्ना लदी ट्राली से भिड़ गई। जिसमे एक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में संजय कुमार शास्त्री पुत्र हनुमान प्रसाद 45 वर्ष बीएस पार्क कानपुर नया पुरवा जो बैंक ऑफ बड़ौदा कैशियर है,अमर नाथ सुदर्शन पुत्र श्री राम उम्र 42 वर्ष निवासी किदवई नगर कानपुर फर्नीचर व्यवसायी है, जितेंद्र कुमार पुत्र बापू राम उम्र 45 वर्ष निवासी नैया पुरवा कानपुर, दीपक पुत्र मैकू उम्र 40 निवासी नैया पुरवा कानपुर शामिल है, जिन्हें लखनऊ केजीएमसी रिफर कर दिया गया है। जबकि कार में आगे बैठे गुंजन सोनकर निवासी कोपरगंज, थाना रायपुर कानपुर की मृत्यु हो गयी है।यह सभी शादी में शामिल होने कानपुर से फैज़ाबाद जा रहे थे।घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई।
सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली पहुँचाया। चिकित्सक डॉ0 अंजू जायसवाल ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रिफर कर दिया गया है,जबकि एक को मृत घोषित कर दिया गया है।कार चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने अचानक से मोड़ दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ट्राली में भिड़ गई।उपनिरीक्षक हरिकेश यादव ने बताया कि हाइवे से गाड़ियों को हटवाकर हाइवे को चालू करा दिया गया है।
कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।वही हादसे की वजह से लखनऊ फैज़ाबाद लेन लगभग आ%E