स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की हुई विभिन्न जांच।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड में प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 82 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। उनकी जांच, स्वास्थ्य परीक्षण तथा चिकित्सीय सलाह दी गई। प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में महिला आरबीएसके चिकित्सक प्रतीक्षा वर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार लेने और संतुलित खानपान पोषण से संबंधित सलाह दी गई। तथा उनकी एचआईवी हेमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, ब्लड, वजन, लंबाई, अल्ट्रासाउंड आदि जांच की गई।
महिला चिकित्सक प्रतीक्षा वर्मा द्वारा बताया गया कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। शिविर में महिलाओं को फल का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्टाफ नर्स आदि शामिल रही।