IMG 20240109 211157 383 - स्वर्ण कपाटों से सज गया श्रीराम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने।

स्वर्ण कपाटों से सज गया श्रीराम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने।

IMG 20240109 211157 383 - स्वर्ण कपाटों से सज गया श्रीराम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। श्रीराम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।

बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *