भारत सरकार के उपक्रम निपसिड के उपाध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के उप मुख्य संपादक रहे स्वर्गीय लोकेश प्रताप सिंह की स्मृति में खण्डासा थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के सैकड़ो गरीबों असहायों को कंबल वितरित किया गया।
कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय ने स्वर्गीय लोकेश सिंह के भाई व कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार अवनीश सिंह को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है इसके लिए समाज के और लोगों को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों ,असहायों व थाने के चौकीदारों को क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने कंबल वितरित किया। कार्यक्रम संयोजक अवनीश सिंह व थाने के स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ,अवधेश शुक्ला ,चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, सोनू सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश वैश्य , प्रधान वीर प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि उत्तम सिंह, अमर प्रताप सिंह, राज कुमार शर्मा, टेढू सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।