स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, एनडीपीएस में हुआ चालान
बीकापुर_अयोध्या|
कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह गस्त चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके 32 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है।कोतवाली के उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ नंदरौली रोड से स्मैक बेचने के आरोपी तीन आरोपियों वीरेंद्र उर्फ़ सांगा से 10 ग्राम स्मैक, अतुल कुमार से 12 ग्राम व वीरेंद्र कुमार से 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। कुल 32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। सभी आरोपी कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट के निवासी हैं सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत करके चालान कर न्यायालय भेजा गया है।