images 1 7 - स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापा पड़ने पर स्टाफ समेत संचालक फरार।

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापा पड़ने पर स्टाफ समेत संचालक फरार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापा पड़ने पर स्टाफ समेत संचालक फरार।

images 1 7 - स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापा पड़ने पर स्टाफ समेत संचालक फरार।

अयोध्या।

अयोध्या शहर के कैंट थाना क्षेत्र में गोल्डन डोर स्पा एंड सैलून पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां बॉडी मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापे के बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया। इसके संचालक पवन कुमार, मैनेजर ईशा गौतम, अंकित व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ देह व्यापार में FIR दर्ज कर ली है।

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि नियावां क्षेत्र में गोल्डन डोर स्पा एंड सैलून अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। स्पा सेंटर के बोर्ड पर भगवान राम की तस्वीर भी लगाई गई है। स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायतें मिली थी। यहां आने लोगों को रिसेप्शनिष्ट की ओर से 2500 रुपए में बॉडी टू बॉडी मसाज की सुविधा मुहैया कराने की बात कही जाती थी। जबकि अन्य सुविधाओं के लिए अलग-अलग चार्ज की डिमांड की जाती थी।

ayodhya news 2024 03 d6de0588bfe9ad9dbedc6d2cf1ed19ba - स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापा पड़ने पर स्टाफ समेत संचालक फरार।

इसकी सूचना जब कैंट पुलिस को मिली तो कैंट पुलिस ने छापा मारा लेकिन तब तक संचालक और स्टाफ फरार हो चुके थे। कैंट थाने के सब इंस्पेक्टर शिवानंद यादव ने स्पा के संचालक पवन कुमार मैनेजर, ईशा गौतम अंकित व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ देह व्यापार मामले में केस दर्ज किया है।

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर 2020 से संचालित हो रहा था। इसे सील कर दिया गया है। उसके संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *