स्नातक के छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में छत के पंखे से लटकता मिला।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआ माफी प्लांट निवासी 24 वर्षीय बीएससी एजी के छात्र का शव शनिवार रात संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर छत के पंखे से गमछे के सहारे लटकता मिलने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय व हल्का प्रभारी अमित सिंह द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पंचनामा करके शव को अंत्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।मृतक युवक दिव्यांशु पुत्र अनिल कुमार उर्फ नीलू बीएससी एजी का छात्र है। मृतक युवक तीन भाई वह दो बहन है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय ने बताया कि मौत के हर पहलू की जांच पड़ताल कराई जा रही है। मृतक युवक के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है।