स्कूल में छात्र की पिटाई, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र में छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए रामपुर भगत निवासी छात्र के पिता अजय कुमार कसौधन ने जूनियर हाईस्कूल रामपुरभगन के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अजय कुमार कसौंधन का आरोप है कि उनका पुत्र अनमोल जूनियर हाईस्कूल में छात्र है। सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने 12 जुलाई को किताब न मिलने पर बच्चे की पिटाई किया। फिर उसी दिन छुट्टी के बाद दो बजे कमरा न बंद करने पर मारा-पीटा। जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।