स्कूल बस के चालक को पीटने पर तीन के खिलाफ केस।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के बस चालक की पिटाई करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मठिया परोमा निवासी विनोद कुमार एक निजी विद्यालय में वह बस चालक है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया कि 18 मार्च को दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास बच्चों को छोड़ने जमोली खुर्द गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नीरज व लवकुश यादव व एक अन्य व्यक्ति पता अज्ञात ने वापसी में उनके बस के सामने बाइक खड़ी कर बस रोक दिया। इसके बाद उसे पीटने लगे। आरोपियों ने बस को फूंकने व जान से मारने की धमकी भी दी।
उसके बाद घटना के दिन ही पुनः अपने बड़े के साथ किसी कार्य से उसी रास्ते से जा रहा थे तो आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा।