1667150928 67645 - स्कूल जा रही छात्रा को युवक ने पीटा, मुकदमा दर्ज

स्कूल जा रही छात्रा को युवक ने पीटा, मुकदमा दर्ज

कुमारगंज - अयोध्या
स्कूल जा रही छात्रा को युवक ने पीटा,मुकदमा दर्ज

1667150928 67645 - स्कूल जा रही छात्रा को युवक ने पीटा, मुकदमा दर्ज

कुमारगंज_अयोध्या|

प्रदेश की योगी सरकार महिला संबंधी अपराध को लेकर भले ही तमाम जागरूकता अभियान चला रही है किंतु मनबढ़ और दबंग युवकों द्वारा किए जा रहे महिला संबंधी अपराधों के सामने कुमारगंज पुलिस बेबस नजर आ रही है। ऐसा ही एक वाकया घर से विद्यालय पढ़ने जा रही कक्षा 11 की एक छात्रा को सरेराह थप्पडों से पीट-पीटकर गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद भी कुमारगंज पुलिस नहीं चेती और वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल पर तमाम राजनीतिक दलों एवं समाजसेवियों द्वारा अपलोड कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाए जाने के बाद आखिरकार पुलिस नींद से जागी और अंततः पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एक नामजद युवक सहित दो अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा साइकिल से बीते 29 अक्टूबर को प्रात करीब 8:45 बजे अपने स्कूल जा रही थी रास्ते में स्थित एक देवी माता स्थल के पास पहुंची थी कि पहले से ही बाइक खड़ी कर घात लगाए खड़े युवक सूरज सिंह पुत्र हरि भान सिंह ने छात्रा पर थप्पड़ से पिटाई शुरू कर दी। असहाय छात्रा बेअंदाज एवं दबंग युवक की यातना सहती रही इससे भी युवक का जी नहीं भरा तब उसने छात्रा को जमकर गालियां दी और मार डालने की धमकी भी दे डाली थी। घटना के बाद युवक की करतूतों का वीडियो वायरल हो गया और छात्रा के विद्यालय पहुंचने के पूर्व ही विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास छात्रा से बदसलूकी का वीडियो पहुंच चुका था।
घटना के बाद पीड़ित छात्रा सीधे प्रिंसिपल के पास पहुंची और आप बीती बताई। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा को अपने परिवारी जनों के साथ कुमारगंज थाने जाकर शिकायत करने की बात कही थी। पीड़ित छात्रा ने बीते 29 अक्टूबर को ही कुमारगंज थाना पुलिस को शिकायत की प्रार्थना पत्र सौंप दिया था। किंतु पुलिस ने मामले को हवा में ले लिया था और कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा था। वहीं दूसरी ओर घटना के संबंध में जब चौकी प्रभारी एनडीए संतोष कुमार मौर्य से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा थानाध्यक्ष के आदेश पर लिखा जाता है उन्हीं से जानकारी प्राप्त कर लीजिए की बात कहते हुए प्रकरण से पल्ला झाड़ लिया था। किंतु छात्रा की पिटाई का वीडियो इस कदर वायरल हो गया कि जिले के पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और घटना के दूसरे ही दिन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ कुमार गंज थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने में कैंप कर अपने ही सामने मामले में एफ आई आर दर्ज कराया।
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मामले में पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एक नामजद युवक सूरज तथा दो अन्य अज्ञात युवकों के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी एवं पास्को एक्ट की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है, जल्दी ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *