images 14 - स्कूल की छात्रा की मौत में छत से गिरने का सीसीटीवी आया सामने, दर्ज होगा मुकदमा।

स्कूल की छात्रा की मौत में छत से गिरने का सीसीटीवी आया सामने, दर्ज होगा मुकदमा।

अयोध्या आस-पास

सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत में छत से गिरने का सीसीटीवी आया सामने, दर्ज होगा मुकदमा।

images 14 - स्कूल की छात्रा की मौत में छत से गिरने का सीसीटीवी आया सामने, दर्ज होगा मुकदमा।

अयोध्या। 

अयोध्या थाना कैंट इलाके के सनबीम स्कूल में छात्रा की रहस्मय मौत का प्रकरण गहराता जा रहा है।  एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें छात्रा की मौत का कारण छत से गिरना नजर आ रहा है। वहीं इससे पहले स्कूल प्रशासन छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं बता रहा था। एसओ कैंट का कहना है कि छत वाला सीसीटीवी फुटेज पुलिस भी देख रही है। उपर का सीसीटीवी फुटेज भी देखने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में मुकदमा लिखा जायेगा। कारवाई होगी। छात्रा के पड़ोसी राजीव पाण्डेय ने बताया कि छात्रा के पिताजी के मोबाईल पर 10 बजे फोन आया कि तुम्हारी लड़की को चोट लग गयी है। उसके पिताजी बाहर निकले थे तथा माताजी मायके गयी थी। तो पिताजी ने मोहल्ले वालों को सूचना दी। पहले बच्ची को नारायन फिर चिरंजीवी बाद में राजराजेश्वरी हास्पिटल ले गये। जहां उसे भर्ती कराया गया। शाम पांच बजे बच्ची ने अंतिम सांस ली। अभी यह पता नहीं चल रहा है कि क्या हुआ है। स्कूल वाले कह रहे है कि झूले के पास बच्ची मिली। अगर झूले के पास बच्चा गिरा है तो सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाय। अभी किसी स्टाफ से बात नहीं हुई। पुलिस अपना काम कर रही है। बच्ची का मोबाइल नहीं मिल रहा है। बच्ची का मोबाइल कहां है यह भी जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *