images 7 - स्कूलों मनाया गया शिवरात्रि पर्व, बच्चों ने सजाई शिव पार्वती पर सुंदर झांकी।

स्कूलों मनाया गया शिवरात्रि पर्व, बच्चों ने सजाई शिव पार्वती पर सुंदर झांकी।

बीकापुर - अयोध्या

स्कूलों में भक्तिभाव से मनाया गया शिवरात्रि पर्व, बच्चों ने सजाई शिव पार्वती पर सुंदर झांकी।

images 7 - स्कूलों मनाया गया शिवरात्रि पर्व, बच्चों ने सजाई शिव पार्वती पर सुंदर झांकी।

बीकापुर_अयोध्या ।

तहसील क्षेत्र के गुरुकुल चिल्ड्रन एकेडमी मजरुद्दीनपुर खजुरहट में धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई। छात्र-छात्राओं ने भगवान शिव व पार्वती की सुंदर झांकियां सजाईं। झांकियां देखकर सभी बच्चे मंत्रमुग्ध हो उठे।  छात्र-छात्राओं ने भगवान शिव व पार्वती की सुंदर झांकियां सजाकर पूजा की। झांकियों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। सबसे पहले शिवरात्रि पर्व पर आधारित नाटक का आयोजन हुआ। इसके बाद स्कूल के संगीत समूह ने भगवान भोलेनाथ के मधुर भजन गाए। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव दर्शाना , उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना था। नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शिवरात्रि पर्व का महत्व बताया गया।  प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य ने शिवरात्रि पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उसका महत्व बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *