सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज आरोपी हिरासत में
अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के धंजवल गांव का है। शेरू यादव (पुत्र) श्याम सुंदर ने फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई टिप्पणी को शेयर कर दिया था। पोस्ट होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं आक्रोशित होने लगे और हंसवर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
हंसवर पुलिस ने अभिषेक पांडे के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।