सेक्स रैकेट का खुलासा, बैंक कैशियर समेत छः युवक एक युवती गिरफ्तार।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले में देह व्यापार में लिप्त बैंक कैशियर समेत छह युवक व एक युवती को गिरफ्तार कर बसखारी पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास बसखारी पुलिस ने एक कार, 10 आपत्तिजनक वस्तु, सात मोबाइल एवं 1710 रुपए नगद बरामद किया है। कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगा हुआ बताया जा रहा है। मामले में पुलिस कार को एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बीती रात को थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह उपनिरीक्षक रवि यादव, महिला उप निरीक्षक वंदना सरोज व हमराही पुलिसकर्मी दीप चंद यादव, अमित चौरसिया, अमित यादव, बृजेश यादव, अर्चना सिंह के साथ हरैया बाईपास पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 233 की तरफ से आ रही कार में सवार कुछ लोग अश्लील हरकत करते हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने कार को रोक कर जब अंदर का नजारा देखा तो एक युवती तथा एक युवक अर्द्धनग्न अवस्था में एक दूसरे से लिपटे हुए नजर आए। जिन्हें लेकर पुलिस थाने आई और जब कड़ाई से पूछताछ किया, तो सभी ने देह व्यापार में संलिप्त होने की बात कबूली और पूछताछ में अपना नाम शिवम यादव (कार चालक) (पुत्र) अजीत यादव निवासी आमादरवेशपुर आलापुर, सतीश कुमार (बैंक कैशियर) (पुत्र) मुन्नीलाल निवासी महुआ थाना मुरादनगर आजमगढ़, पवन (पुत्र) दशरथ निषाद, मुकेश यादव (पुत्र) राजेंद्र यादव निवासीगण नसीरपुर आलापुर, अमृतलाल (पुत्र) राम भुवाल निवासी आमादरवेशपुर तथा छठवें ने अपना नाम रितिक पुत्र पप्पू निवासी बनपुरवा कटका बताया।
कार वा आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने सात मोबाइल, 1710 रुपए नगद एवं एक पॉलिथीन में 10 आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद किया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।