सूर्य कुंड में स्नान के दौरान डूबा श्रद्धालु, मौत।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में कुशीनगर से दर्शन-पूजन के लिए रामनगरी आया एक श्रद्धालु रविवार की सुबह दर्शननगर क्षेत्र स्थित सूर्य कुंड पर स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। पुलिस की ओर से बुलाए गए गोतोखोरों ने कड़ी मशक्कत कर शव को तलाश बाहर निकाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया गया कि कुशीनगर जनपद के थाना हाटा क्षेत्र के सेमरी महेशपुर गांव निवासी राम दुलारे सिंह 55 वर्ष (पुत्र) भगवान सिंह दर्शन-पूजन के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अयोध्या आए थे। रविवार सुबह वह सूर्य मंदिर में दर्शन करने के लिए अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर क्षेत्र स्थित पौराणिक सूर्य कुंड पहुंचे और दर्शन के पूर्व कुंड में स्नान कर रहे थे।
इसी दौरान सुबह लगभग 09 बजे सीढ़ियों पर उनका पैर फिसला और गहरे पानी में जाकर डूब गए। हादसे को लेकर मौके पर चीख-पुकार मची, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दर्शन नगर चौकी पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और डूबे श्रद्धालु की तलाश शुरू कराई। लगभग दो घंटे से ज्यादा की मशक्क्त के बाद गोताखोरों ने श्रद्धालु का शव बरामद किया है।अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।