images 4 1 - सूरत शहर से घर आ रहे युवक की रास्ते में मौत, सूरत मुजफ्फरपुर डाउन ट्रेन से घर वापस रहा था।

सूरत शहर से घर आ रहे युवक की रास्ते में मौत, सूरत मुजफ्फरपुर डाउन ट्रेन से घर वापस रहा था।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सूरत शहर से घर आ रहे युवक की रास्ते में मौत, सूरत मुजफ्फरपुर डाउन ट्रेन से घर वापस रहा था ।

images 4 1 - सूरत शहर से घर आ रहे युवक की रास्ते में मौत, सूरत मुजफ्फरपुर डाउन ट्रेन से घर वापस रहा था।

अयोध्या।

अयोध्या बड़ागांव रेलवे क्रासिंग से दक्षिण शनिवार देर शाम एक युवक को खून की उल्टी होता देख लोगों ने मामले की सूचना चौकी प्रभारी सत्ती चौरा एस पी सिंह को दी। जिसकी पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गौहन्ना गांव निवासी प्रदीप पांडेय (पुत्र) स्वर्गीय राम कृपाल उम्र लगभग 24 वर्ष के रुप में हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते इसी बीच उसकी मौत हो गयी। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। गौहन्ना गांव निवासी भुसावल पाण्डेय व अमरनाथ पाण्डेय ने बताया कि बीते दो माह पूर्व प्रदीप सूरत शहर में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। शुक्रवार को सूरत शहर से सूरत मुजफ्फरपुर डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहा था। बड़ागांव बाजार पहुंचते ही उसे खून की उल्टी होने लगी इसी बीच उनकी मौके पर मौत हो गई।

चौकी प्रभारी सत्ती चौरा एस पी सिंह ने बताया कि मृतक के पास रेलवे का टिकट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

परिजनों का कहना है कि प्रदीप कमाकर सूरत से लौट रहा था। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर जाने के लिए बड़ागांव बाजार पहुंचा था कि अचानक उसको खून की उलटी हुई और मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *