सूचना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Uncategorized September 25, 2019 Web AdminLeave a Comment on सूचना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार अमरोहा/उत्तरप्रदेश अमरोहा के सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ने किया रिश्वत लेते गिरफ्तार जेपीएन 7 से की थी पाँच हजार रुपये रिश्वत की मांग, जेपीएन 7 ने करायी गिरफ्तारी। बता दें अभी बीते कुछ दिन पहले ही जनपद में आये नए नवेले इसी सूचना अधिकारी ने गलत तरीके से कुछ सम्मानित समाचार पत्रों को बदनाम करके पैसे इकट्ठा करने की मंशा से फर्जी प्रेस नोट जारी किया था। जिसमें कई सम्मानित समाचार पत्र शामिल थे। उसी में से एक JPN7 समाचार पत्र से सौदेबाजी के चलते आज रंगे हाथ 5000 रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को थाना देहात पर ले जाया गया है। जहां पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।