सुल्तानपुर स्टेशन पर युवक ने किया सुसाइड।

सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से उठवाया। घंटों बाद शव की शिनाख्त करायी जा सकी। मिली जानकारी के आधार पर कोतवाली नगर के खैंचिला कला गांव निवासी राजीव कुमार गुप्ता (33 वर्ष) पुत्र स्व. रामसुख गुप्ता शनिवार की शाम प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचा। वहां से उतर कर वो प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर बढ़ने लगा कि तभी मालगाड़ी पहुंच गई। मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने सूचना जीआरपी को दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। घंटो भर के बाद शव की पहचान हुई। बाद में शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक साइकिल से प्लेटफार्म नंबर 4 पर आया और उतर कर तीन नंबर की तरफ जा रहा था कि अचानक ट्रेन आ गई और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया युवक डिप्रेशन में चल रहा था।