सुल्तानपुर में रिटायरमेंट से 2 दिन पहले दरोगा सस्पेंड,पैसे लेते हुए वायरल हुआ था
SP ने संज्ञान लेकर किया कार्रवाई
सुल्तानपुर जिले में रिटायरमेंट से दो दिन पहले एक दरोगा को रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। कप्तान की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं निलंबित दरोगा का कहना है कि उसने पैसे उधार दिए थे जिसे उसने वापस लिया है।
बता दें कि जिले के करौंदीकलां थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। दरोगा अनिल का सोशल मीडिया पर पैसे लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसे संज्ञान में लेकर कप्तान ने यह कार्रवाई की है। जिसकी पुष्टि SP ने स्वंय किया है। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद दरोगा सेवानिवृत हो रहे थे ऐसे में निलंबन की कार्रवाई उनके लिए कठिनाई होगी। वायरल वीडियो में पीड़ित रिपोर्ट लगाने के लिए दरोगा को पैसा देने की बात कर रहा है।
उधर इस मामले में दरोगा अनिल ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के एक व्यक्ति को उधार पैसे दिए थे। वही पैसे जब हमने उनसे वापस मांगा था।