thana gosaiganj sultanpur - सुल्तानपुर में मौत- हत्या या सुसाइड।

सुल्तानपुर में मौत- हत्या या सुसाइड।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
सुल्तानपुर में मौत- हत्या या सुसाइड।

thana gosaiganj sultanpur - सुल्तानपुर में मौत- हत्या या सुसाइड।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले में दो दिन पूर्व गोसाईगंज के इटकौली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जिसका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। मृतका की बहन ने अपनी बहन के बेटे व बेटी पर चारपाई पर बांधकर जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है।

इटकौली गांव निवासी आशा देवी (55) के पति जयदेव की 20 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। मृतका के तीन बेटे सुनील, सुशील और अनिल व दो बेटियां रीना और लक्ष्मी वो उनके साथ रहती थीं। आरोप है कि शनिवार शाम सुनील और लक्ष्मी का मां से झगड़ा हुआ और रविवार सुबह वह कमरे का दरवाजा बंद करके अंदर आराम करने चली गई थी। उसके बाद उसने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। कमरे से धुआं निकलता देख परिजन दरवाजा तोड़कर पहुंचे तो वो गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।

images 3 1 - सुल्तानपुर में मौत- हत्या या सुसाइड।

एंबुलेंस से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया और यहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया। एंबुलेंस से लखनऊ ले जाते समय अलीगंज के पास दम उसने तोड़ दिया। मृतका के पुत्र के मुताबिक मां का एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर शनिवार शाम को विवाद हुआ था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।

वहीं सोमवार को मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। उसकी बहन कोतवाली नगर के खैराबाद निवासी मोनीता (पत्नी) शंकर कनौजिया ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि पति की मौत के बाद बहन के बेटे प्रताड़ित कर मारते-पीटते थे। बहन कभी मेरे घर तो कभी दूसरी बहन अनीता के घर चली जाती थी। 4 नवंबर को बहन अनीता के घर से आ गई थी।

दरअसल, उसकी बेटी लक्ष्मी ने फोन करके बुलाया की राशन मिल रहा है। वहां से मेरी बहन घर पर आई। उसी रात लक्ष्मी और सुनील ने मिलकर घर के अंदर बंद करके चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष आरबी सुमन का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *