photo 2022 07 15 22 35 28 - सुल्तानपुर में महिला कॉन्स्टेबल ने कोतवाली इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का केस कराया दर्ज

सुल्तानपुर में महिला कॉन्स्टेबल ने कोतवाली इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का केस कराया दर्ज

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

सुल्तानपुर में महिला कॉन्स्टेबल ने कोतवाली इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का केस कराया दर्ज

सुल्तानपुर कोतवाली नगर में आज एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले के तिलोई कोतवाली इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। कोतवाल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। वही सूत्रों का कहना है कि लेनदेन के मामले में बात बिगड़ जाने के उपरांत महिला सिपाही ने पेचबंदी में यह कदम उठाया है। मामले में CO सिटी डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि केस दर्जकर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में SP ऑफिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने अमेठी जनपद के तिलोई कोतवाली के इंचार्ज निशु तोमर के विरुद्ध शुक्रवार को सुल्तानपुर कोतवाली नगर में रेप का केस दर्ज कराया है। कोतवाल के खिलाफ पुलिस ने आधा दर्जन और संगीन धाराएं भी लगाकर विवेचना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय की है जब कोतवाल निशु तोमर सुल्तानपुर में तैनात थे।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाल निशु तोमर से महिला कॉन्स्टेबल ने करीब 5 लाख रुपए लिए थे। जिसकी वापसी को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया था। सूत्रों के अनुसार करीब 3 महीने पहले कोतवाल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 156/3 से महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कराने की अर्जी दिया। इसकी भनक जब महिला कॉन्स्टेबल को लगी तो उसने पेचबंदी में कोतवाल के खिलाफ आज केस दर्ज कराकर मामले में नया मोड़ ला दिया है।
इस पूरे मामले में CO सिटी डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि केस आज कोतवाली नगर में महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर किया गया है। हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *