सुल्तानपुर में थाने के चौकीदार को मारी गोली, स्कूल से बच्चे को छोड़कर लौटा रहा
सुल्तानपुर के कुड़वार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के चौकीदार को दबंगों ने गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है घटना तब हुई जब पीड़ित बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहा था। गोली चौकीदार के के पैर में लगी है जिसे स्थानीय लोगो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। CO सिटी डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कुड़वार थाना अंतर्गत इसरोली गांव की है। गांव निवासी राम सुंदर रोज की तरह आज ड्यूटी से लौटा था और बेटे को स्कूल पहुंचाने गया था। वहां से घर लौट रहा था आरोप है कि रास्ते में चंद्रभान, दयाराम, नरेंद्र मौर्य ने तमंचे से फायर किया। पीड़ित ने बताया कि पहली बार गोली लगी नहीं तो दुबारा नरेंद्र ने फायर किया तो गोली पैर में लगी। इसके बाद चार पांच लोगो ने डंडे आदि से मारा। गुहार लगाने पर गांव वाले जमा हुए तो हमलावर भाग गए। पुलिस हमें CHC लाई वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रामसुंदर ने बताया कि यह सभी रंगदारी मांग रहे थे। इनसे हमारी चुनावी रंजिश चली आ रही है। 2017 में हमारी भाभी संगीता देवी प्रधान थी तब से यह लोग हमसे रंजिश रख रहे हैं। यह चौथी बार हम पर हमला हुआ है। इससे पहले 9 जुलाई को मेरे भाई गया प्रसाद पर इन लोगो ने हमला किया जिसकी थाने पर कंप्लेन किया लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया।
Co सिटी राघवेंद्र प्रसाद ने बताया कि राम सुंदर कनौजिया, गया प्रसाद कनौजिया यह तीन-चार भाई हैं। इनका विवाद चला आ रहा है। परसों मुकदमा दर्ज हुआ। इसी को लेकर इनके द्वारा कहा जा रहा है कि मुझे मारा गया। इसकी जांच की जा रही है।